मेरठ में वाहनों में लगने वाले सेमी कंडक्टर की उत्पादन इकाइयों को भारत में लगाने के लिए विदेशी कंपनियों ने इच्छा जताई है। खास बात है कि ये निवेश मेरठ के इकोनॉमिक कॉरिडोर में करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने इसकी उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने के लिए सिफारिश की है।
मेरठ का दौरा करने आये केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रेशखर ने बताया कि वाहनों में लगने वाले सेमी कंडक्टर चिप के उत्पादन के लिए विदेश की कंपनियों को भारत में अपने उद्योग स्थापित करने हैं। यूपी और केंद्र सरकार ने मिलकर इन विदेशी कंपनियों को मेरठ क्षेत्र में लगवाने में भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया है।
श्री चन्द्रेशखर ने कहा कि ताईवान, कोरिया और जापान की कई कंपनियों को भारत में निवेश करना है खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक चिप और सेमी कंडक्टर के लिए हमने उन्हें एनसीआर में उचित माहौल देना है, लिहाजा हमने मेरठ इकोनॉमिक कॉरिडॉर का नाम सुझाया है। पहले चरण में इसमें 100 करोड़ रु का निवेश किया जाना है।
टिप्पणियाँ