कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बैठक की, जहां उन्होंने ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत लेवल-1 का यलो अलर्ट लागू करने का एलान किया। इससे दिल्ली के स्कूल-कॉलेज बंद हो गए हैं। निजी संस्थानों में 50% कर्मचारी काम करेंगे और मेट्रो में उसकी क्षमता के 50 फीसद यात्री ही सफर कर सकेंगे।
सीएम ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा। GRAP के तहत जो प्रतिबंध लगते हैं उनका असर स्कूल, मेट्रो, बस सर्विस के साथ-साथ जिम, रेस्टोरेंट आदि पर पड़ता है। इस समय देशभर में ओमिक्रोन के 653 केस हैं, इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं। ऐसे ही यलो अलर्ट लागू होने पर कई पाबंदियां लग जाती हैं। जैसे- नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लग गया है। स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए हैं। गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों और मॉल्स आदि को सुबह 10 से रात 8 बजे तक के लिए ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे।
स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद कर दिए गए हैं। ऑटो, ई- रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री ही बैठ सकेंगे। शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जुलाई 2021 में ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान तैयार किया था, इसमें स्पष्ट रहता है कि कोविड केस के आधार पर कब क्या बंद और खुला रहेगा और लॉकडाउन कब लगाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ