भाजपा, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस मिलकर पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। तीनों दलों का संयुक्त घोषणापत्र होगा। तीनों दल सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित करेंगे, जिसमें हर दल से दो-दो सदस्य शामिल रहेंगे। पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शेखावत ने कहा कि चुनाव से पहले सहयोगी दलों का एक संयुक्त घोषणापत्र जारी होने की उम्मीद है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिअद (संयुक्त) प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा ने सोमवार को शेखावत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के घर पर हुई इस मुलाकात में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। इसी में यह फैसला लिया गया कि भाजपा, कैप्टन की पार्टी और ढींढसा की पार्टी पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बैठक के बाद शेखावत ने पत्रकारों से कहा, 'आज सभी तीनों दलों बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और ढींढसा के नेतृत्व वाले शिअद (संयुक्त) के पार्टी प्रमुख की मुलाकात हुई। हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रत्येक पार्टी के 2 सदस्यों की एक समिति बनाई जाएगी। हमारा एक संयुक्त घोषणापत्र होगा।" बता दें कि नवंबर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 'पंजाब लोक कांग्रेस' नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है। राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
टिप्पणियाँ