पश्चिम यूपी डेस्क
मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार में चोरी की गाड़ी काटने वाले कबाड़ियों पर पुलिस और जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार इसे एक उपलब्धि के रूप में उनके समक्ष रखने जा रही है।
पीएम मोदी ने शाहजहांपुर की जनसभा में मेरठ के सोतीगंज कबाड़ बाजार में कार चोरों पर पुलिस कारवाई करने की तारीफ की थी। उसी हौसले पर काम करते हुए मेरठ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जेल में बंद हाजी गल्ला कबाड़ माफिया की सौ करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति को पंजाब में चिन्हित किया है। पंजाब पुलिस के साथ तालमेल बनाकर इस संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। हाजी गल्ला ने मेरठ कैंट में सेना की संपत्ति पर भी कब्जा कर अवैध गोदाम बनाया था, जिसके खिलाफ कैंट बोर्ड अधिकारी ने कारवाई शुरू कर दी है। गल्ला की उत्तराखंड में भी बेनामी संपत्ति होने की खबर है।
मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गल्ला के साथ ही हाजी इकबाल की भी करीब 60 करोड़ की अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है। उन्होंने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर भी कब्जा कर रखा है, जिन्हें खाली कराया जाएगा। अभी 30 कबाड़ियों की जांच चल रही है। तीन सौ दस कबाड़ियों पर पुलिस की नजर है। एनसीआर में जितने भी लग्जरी वाहन चोरी होते हैं वे सोतीगंज के कबाड़ियों के यहां काटे जाते हैं। पिछले छह महीने से ये कबाड़ बाजार पुलिस के शिंकजे में है और पुलिस इन कबाड़ माफियाओं को नहीं बख्शेगी।
प्रधानमंत्री मोदी की 2 तारीख को मेरठ में जनसभा होनी है। मेरठ पुलिस इससे पहले इन वाहन चोर कबाड़ियों पर और सख्ती करके अपनी उपलब्धियों को सीएम योगी और पीएम मोदी के समक्ष रेखांकित करना चाहती है। पुलिस दिन-रात छापे मारकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ