गाजियाबाद से लखनऊ के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी हो रही है। अभी यह नेशनल हाईवे है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डासना में इस प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास मेरठ या लखनऊ में करेंगे।
नितिन गडकरी ने डासना टोल प्लाजा के पास हाईवे टोल संबधी केंद्रीय कार्यलय का लोकार्पण किया। अभी चालीस हजार करोड़ रुपये टोल के रूप में हर साल वसूला है रहा है, जोकि तीन साल में एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये तक हो जाएगा। गडकरी ने गाजियाबाद से कानपुर होते हुए लखनऊ तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की।
माना जा रहा है कि पीएम मोदी मेरठ अथवा लखनऊ जनसभा में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट पर फ्लाईओवर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अभी इस पर 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से वाहन चलते हैं, एक्सप्रेस-वे बनने से रफ्तार 100 किमी से 120 किमी तक हो जाएगी। इससे लखनऊ से दिल्ली का सफर करीब पांच घंटे में सिमट जाएगा। गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे पर सोलर सिस्टम लाइटिंग और हाई बीम कैमरे लगाने की भी बात कही।
टिप्पणियाँ