कासगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में इस वक्त कानून का राज है और हमने अगले चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पत्थर मैदान में जन विश्वास यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि पिछड़ों की बात करने वाले कल्याण सिंह जी ने राम मंदिर आंदोलन की नींव रखी थी, जिस पर अब भव्य मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने पिछली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों पर हमला बोला। गृह मंत्री ने पिछली बुआ-बबुआ सरकार पर व्यंग कसते हुए कहा कि इन सरकारों ने राज्य को लूटा, परिवारवाद चलाया, जबकि योगी सरकार ने गरीबों के लिए काम करके दिखाया।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि योगी सरकार को आगे भी आपके आशीर्वाद से काम करना है इसके लिए हम आपसे निवेदन करने आए हैं। मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार से विकास हुआ है और आशीर्वाद दीजिए कि हम 300 से ज्यादा सीटें जीत कर आएं।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन से ही राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ से हम सब उत्साह में हैं। योगी सरकार लौटेगी ऐसा हम सभी को विश्वास है।
टिप्पणियाँ