बरेली की मोहनपुर आला हजरत कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत को बीडीए के अधिकारियों ने बुलडोजर से गिरा दिया। इमारत बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी और यह स्मैक तस्कर अशफाक की थी, जोकि इनदिनों जेल में बंद है।
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह की मौजूदगी में फतेहगंज पूर्वी के प्रधान शाहिद खान के रिश्तेदार अशफाक की इमारत को बुलडोजर ने गिरा दिया। ध्वस्तीकरण की कारवाई के दौरान गांव की महिलाएं सड़क पर लेट गईं, जिन्हें महिला पुलिस ने खदेड़ दिया। अशफाक और शाहिद दोनों स्मैक तस्कर हैं और इन पर गेंगस्टर के साथ साथ "सफेमा" के तहत कानूनी कारवाई की जा चुकी है। शाहिद की 65 करोड़ की संपत्ति पहले से जब्त है। आय कर विभाग, नगर प्रशासन इनकी सम्पत्तियों की जांच कर रहे हैं।
बरेली जिले में अब तक 20 बड़े स्मैक माफियाओ को जेल भेजा जा चुका है। इनकी करीब 300 करोड़ की सम्पत्तियो को कुर्क किया जा चुका है। मझारा के अफीम तस्कर हरिप्रसाद और अवधेश की पत्नियों को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। इनके पास से साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की अफीम जब्त की गई है। अवधेश और हरिप्रसाद पहले से ही जेल में बंद हैं।
टिप्पणियाँ