दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करके मेरठ पहुंचे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम अमेरिका जैसी सड़कें बना रहे हैं। यूपी में 3 लाख करोड़ की सड़कें बन गई हैं और यहां की जनता योगी जी को फिर से गद्दी पर बैठाती है तो मैं पांच लाख करोड़ की सड़कें और दे दूंगा।
मेरठ पहुंचते ही नितिन गडकरी ने मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी रहे। गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे हिन्दुस्तान का एक ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जो 14 लेन का है और आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम युक्त है। एक्सप्रेस-वे पर 1.6 मेगावाट सोलर प्लांट बनाया गया है, जिसकी लागत 14 करोड़ रुपए है। दिल्ली से मेरठ की दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दिल्ली से महज साढ़े तीन घंटे की अवधि में सफर पूरा होने जा रहा है, इसकी भी तैयारी कर ली गयी है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। हालांकि, अप्रैल-2021 में इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। 25 दिसंबर से एक्सप्रेस-वे पर टोल भी शुरू कर दिया जाएगा। सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे के दूसरे और चौथे चरण का लोकार्पण किया। इस मौके पर सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा यह सड़क अनुशासन की भी प्रतीक बन गयी है। हमारे मंत्री गडकरी जी जो भी डेट काम पूरा होने की तय करते हैं उससे पहले वो काम पूरा हो जाता है। देशभर में सभी सड़कों के निर्माण की रफ्तार समयबद्धता से चल रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की सड़कें देखकर विदेशी लोग भी आश्चर्य चकित हैं। उन्होंने कहा सड़कें ही हमारी जीवन रेखा हैं, जीवन रेखा बदल रही है यूपी का भाग्य भी बदल रहा है।
टिप्पणियाँ