दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के साथ कोविड मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिसंबर के तीन हफ्तों में एक्टिव केस 118% बढ़े हैं। वहीं, 80 फीसदी कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं। राजधानी में अब 184 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 393 थी, जो आज 624 है। इससे साफ है कि बीते 10 दिनों के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 59 फीसदी बढ़ी है। वहीं, 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या में 118 फीसदी इजाफा हुआ है। ऐसे ही 80 फीसदी कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं, 1 दिसंबर को कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 थी, जो अब 184 हो गई है। इनमें से 83 कंटेनमेंट जोन सिर्फ साउथ दिल्ली जिले में हैं।
राजधानी में होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या भी 112 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 1 दिसंबर को होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 136 थी, जो अब बढ़कर 289 हो गई है। ऐसे ही अस्पतालों में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या भी बीते 3 हफ्ते में 89 फीसदी बढ़ी है। अभी दिल्ली के अस्पतालों में 210 मरीज भर्ती हैं, जबकि 1 दिसंबर को 111 मरीज भर्ती थे। कोरोना के हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार का कहना है कि कंटेनमेंट जोन बढ़ना तीसरी लहर का संकेत हो यह जरूरी नहीं है, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्देश दिया है कि कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर किसी तरह की ढील नहीं दी जाए। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 125 केस मिल थे।
टिप्पणियाँ