1988 में आज के दिन ही संसद ने मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी
मतदान की आयु घटकर 18 सालः भारतीय मतदान प्रक्रिया में सुधारवादी कदम के लिहाज से 21 दिसम्बर महत्वपूर्ण तिथि है। साल 1988 में आज के दिन ही संसद ने 62वें संविधान संशोधन के जरिये मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी। जनता की तरफ से लगातार इस संबंध में मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करने का नतीजा यह निकला कि 1989 में संपन्न हुए 10वें आम चुनाव में 18-21 वर्ष की आयु वर्ग के करीब 35.7 मिलियन (3.5 करोड़) मतदाताओं ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया।
अन्य अहम घटनाएंः
- 1881 – छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सुंदरलाल शर्मा का जन्म।
- 1891 – छत्तीसगढ़ में श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार व सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह का जन्म।
- 1908 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता एस.आर. कांथी का जन्म।
- 1920 – भारतीय क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का निधन।
- 1932 – कन्नड़ भाषा के रचनाकार यू.आर. अनंतमूर्ति का जन्म।
- 1938 – हिंदी के महान साहित्यकार महावीर प्रसाद द्विवेदी का निधन।
- 1974 – रेमन मैग्सेसे पुरस्कार हासिल करने वाले वन सेवा अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का जन्म।
- 2007 – महानायक अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का निधन।
टिप्पणियाँ