देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में दो नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 24 हो गई है। एक्सपर्ट ने लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
देश में ओमिक्रोन के कुल 160 केस मिल चुके हैं। दिल्ली में इस वेरिएंट से संक्रमित 24 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 12 ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 मरीजों का इलाज जारी है। यह वेरिएंट 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में दस्तक दे चुका है, जिसमें से सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में 54 हैं। राजस्थान में 17, कर्नाटक में 19, तेलंगाना में 20, गुजरात में 11, केरल में 11 हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में ओमिक्रोन के एक-एक केस मिले हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भारत में 2 दिसंबर को कर्नाटक में ओमिक्रोन का पहला केस मिला था।
ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रोन पिछले कोरोना वायरस की तुलना में अलग व्यवहार कर रहा है। इसमें नाक बंद होना, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ओमिक्रोन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। यह वायरस दुनियाभर के 89 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है।
टिप्पणियाँ