मेरठ के सोतीगंज कबाड़ बाजार में वाहन चोर माफिया के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कारवाई की है, जिसकी पीएम मोदी ने शाहजहांपुर जनसभा में खुले तौर पर प्रशंसा की। एशिया के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार पर पुलिस ने सख्ती कर बड़े बड़े सफेदपोश माफिया को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया और इनपर आयकर, परिवहन विभाग की भी कार्रवाई की जा रही है।
शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कानून व्यवस्था में यूपी की तारीफ की। अपराधों पर नियंत्रण पाने में योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ के कबाड़ी बाजार सोतीगंज में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, कहीं भी गाड़ी चोरी होती थी वो मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ियों के यहां आकर कटती थी। अब योगी सरकार की सख्ती से चोरी की गाड़ियां खरीदने बेचने वाले कबाड़ी अब जेल में हैं। योगी सरकार ने उनपर गैंगस्टर लगाई है उनकी सम्पत्तियों को जब्त किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मेरठ पुलिस ने 50 से ज्यादा कबाड़ियों को चोरी के वाहन काटने के आरोप में गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। इनके गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ियों की दुकानें अपनी स्टॉक और सम्पत्तियों का ब्यौरा देने के लिए बंद करवाया हुआ है, जो कबाड़ी अपनी जानकारियां दे रहे हैं। उनकी जांच के बाद दुकान खोले जाने की अनुमति दी जा रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी बताते हैं ये कबाड़ बाजार न सिर्फ वाहनों का कबाड़ बाजार ही नहीं यहां चोरी का हर समान खरीदा और बेचा जाता है, जिसपर सख्ती जरूरी है।
टिप्पणियाँ