छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर फायरिंग सहित कई घटनाओं में शामिल 1 स्थायी वारंटी नक्सली सहित दो नक्सली आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सोडी पापाराव की गिरफ्तारी हेतु वारंट जारी था। गिरफ्तार नक्सली आरोपियों को पुलिस ने आज सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस बल एवं 223 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की पार्टी शामिल रही।
एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को एसी. चन्द्रसेन चौधरी के हमराह 223वीं वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं थाना जगरगुंडा का बल एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम राजपेंटा व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान ग्राम ग्राम राजपेंटा जंगल एरिया के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम लेकाम जोगा पिता लेकाम गुज्जा, मिलिशिया डिप्टी कमांडर उम्र 40 वर्ष ,निवासी ग्राम राजपेंटा थाना जगरगुंडा एवं सोड़ी पापाराव पिता हिड़मा, डीएकेएमएस सदस्य, स्थायी वारंटी, एसपी सुकमा द्वारा 2 हजार का ईनामी उम्र 40 वर्ष निवासी कामाराम थाना जगरगुंडा सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में कार्य करना बताया।
नक्सली सोड़ी पापाराव थाना जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 7 मार्च 2016 को ग्राम कमारगुड़ा नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। घटना पर जगरगुंडा थाना में प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में आरोपी सोड़ी पापाराव की गिरफ्तारी हेतु सुकमा न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था एवं नक्सली लेकाम जोगा थाना जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत 4 फरवरी 2021 को ग्राम उरसांगल नाला के पास पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।
टिप्पणियाँ