गुजरात के सूरत में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। सूरत का यह तीसरा मामला है, जब वारदात होने के 1 महीने के भीतर आरोपियों को उनके किए की सजा मिली है। बता दें कि मामले में पुलिस ने जांच बेहद तेजी की और दोषी को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिए लगातार काम किया। हर सुनवाई में पुलिस ने पुख्ता सबूत पेश किए और मामला साफ होते ही न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की बड़ी भूमिका रही। इसी में आरोपी गुड्डू मासूम बच्ची को गोद में लेते हुए नजर आया थ, जिससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में आसानी हुई। सारे साक्ष्य जुटने के बाद पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के लिए दोषी ठहराया। सुनवाई के आखिरी दिन, सरकारी वकील ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी।
टिप्पणियाँ