कांग्रेस के प्रवक्ता व तीन प्रदेशों के किसान कांग्रेस के प्रभारी प्रितपाल सिंह बालियावाल ने पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की नौटंकी से दुखी होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रितपाल ने कहा कि सिद्धू नॉनसेंस है और उनको डिफेंड करना मुश्किल है। प्रितपाल ने इस पर भी क्षोभ जताया कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस कैप्टन अमरिन्दर सिंह व सुनील जाखड़ के नेतृत्व में मजबूत नजर आ रही थी, परन्तु हाईकमान ने नेतृत्व बदल दिया। काबिले जिक्र है कि पाकिस्तानी जनरल कमर बाजवा को गले लगाने वाले सिद्धू ने हाल ही में वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताया और पाकिस्तान के साथ व्यापार शुरू करने की बात कही थी। इन आत्मघाती बयानों से पार्टी के कार्यकर्ता काफी परेशान व क्षुब्ध हैं और इसी के परिणाम स्वरूप प्रितपाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संभावना है कि प्रितपाल कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दल में जा सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम से अब खुद कांग्रेसियों को ही डर लगने लगा है और उसके खिलाफ आवाज उठनी भी शुरू हो चुकी है। सिद्धू द्वारा अमृतसर-लाहौर के बीच व्यापार शुरू करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। मनीष तिवारी ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान, भारत में आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं करता और ड्रोन के माध्यम से हमारे क्षेत्रों में ड्रग्स और हथियार गिराना बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधी कोई भी बातचीत करना बेकार और व्यर्थ है।
टिप्पणियाँ