दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। आज दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का एक मरीज मिला है। इस बात की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की है। उन्होंने बताया कि मरीज को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के पांच मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। यह शख्स अफ्रीकी देश तंजानिया से आया था। बता दें कि देश में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल पांच मरीज मिल चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं। अब पांचवां मरीज दिल्ली में मिला है।
बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक दुनियाभर के करीब 38 देशों में दस्तक दे चुका है और 400 से अधिक मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। CSIR इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा प्लस के मुकाबले 5 गुना अधिक संक्रामक है। इस पर दक्षिण अफ्रीका की रिसर्च में बताया गया है कि इसके मरीज को बदन दर्द, तेज सिर दर्द और थकान की शिकायत होती है। इसके अलावा स्वाद, गंध चले जाना, नाक बंद होना और बुखार की शिकायत होती है। हालांकि RT-PCR टेस्ट में ओमिक्रॉन वेरिएंट पकड़ में आता है।
टिप्पणियाँ