COVID-19 टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मदुरै प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि एक सप्ताह के बाद टीका नहीं लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तमिलनाडु में मदुरै के जिलाधिकारी अनीश शेखर ने कहा कि कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लेने के लिए लोगों को एक हफ्ते की मोहलत दी जा रही है। टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को एक हफ्ते के बाद होटल, शॉपिंग मॉल, हॉस्टल, फैक्टरी, शिक्षण संस्थान, विवाह स्थल, बाजार, शराब की दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर केवल वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास कोरोना वायरस वैक्सीन प्रमाणपत्र होगा। सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले लोगों को कम से कम टीके की एक खुराक लेना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि मदुरै में अभी तक 71.6 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली और 32.8 प्रतिशत लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली है। करीब तीन लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी समयसीमा के बाद भी टीका नहीं लगवाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक 126.53 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ