कोरोना वायरल के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। इसकी जानकारी आज ICMR के DG ने दी है। पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं। दोनों केस कर्नाटक में सामने आए हैं।
ICMR के DG बलराम भार्गव ने बताया कि कर्नाटक में अब तक ओमिक्रॉन के दो मामलों का पता चला है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरुकता बेहद जरूरी है। कोरोना गाइडलाइन के पालन की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का पालन करने के साथ-साथ हमें मास्क पहनने, हाथ धोने के अपने अनुशासन को आगे भी जारी रखना है। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है वे जल्द से जल्द अपनी टीके की खुराक लें। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक दुनियाभर के 24 से अधिक देशों में फैल चुका है।
टिप्पणियाँ