उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मथुरा को लेकर ट्वीट किया था, उसके बाद से यूपी की सियासत गरमाने लगी है। उन्होंने लिखा था कि अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की तैयारी है।
यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। काशी में भी शहर को सजाया संवारा जा रहा है। इसी बीच बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।' संभवतः उनका इशारा मथुरा शहर को संवारने की ओर था। इधर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया को ऐसे पेश किया जैसे केशव मौर्य ने ईदगाह से श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की बात कह दी हो। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है बीजेपी का एजेंडा साफ है कि वो अब हिन्दू-मुस्लिम वोट की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज को बीजेपी से सावधान रहना चाहिए।
इधर मुजफ्फरनगर में इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ़्ती सैय्यद कासमी ने कहा कि डिप्टी सीएम मौर्य साहब को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। बीजेपी को हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से बाज आना चाहिए।
टिप्पणियाँ