पंजाब में नए साल के जश्न व चुनाव के मौके पर आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान ने नापाक साजिशें रचनी शुरू कर दी हैं। पंजाब पुलिस ने राज्य में 900 ग्राम आरडीएक्स व 2 हैण्डग्रेनेड बरामद करने में सफलता हासिल की है। दीनानगर (गुरदासपुर) की पुलिस ने गत रविवार को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किए गए थाना लोपोके (अमृतसर) के निवासी सुखविन्दर सिंह की निशानदेही पर 900 ग्राम आरडीएक्स, तीन डेटोनेटर, आठ मीटर तार, एक पिस्तौल और गोली सिक्का बरामद किया है। दूसरी ओर होशियारपुर पुलिस ने गांव बड़ी मियानी के राजसिंह व जगमीत सिंह से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर गांव किशनगढ़ के पास ब्यास नदी के निकट झाड़ियों से दो हैण्डग्रेनेड बरामद किए हैं।
बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं और पाकिस्तान इस मौके का लाभ आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहा है। इसके लिए आरडीएक्स के साथ टिफिन बम के इस्तेमाल की तैयारी है। पाकिस्तानी व खालिस्तानी आतंकी संगठनों की बड़ी वारदात की साजिश बीते कई महीनों से लगातार फ्लाप हो रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अगर सतर्क नहीं रही तो कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर चौकन्नी हो गई हैं कि टिफिन बम के साथ आइईडी का इस्तेमाल आरडीएक्स के विस्फोट के लिए हो सकता है।
पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पहले आरडीएक्स की खेप दो साल से भेजी जा रही है। इसे लेकर 2019 में एनआइए ने तरनतारन में जब पहली बार ड्रोन के लिए पाकिस्तान से विस्फोटक सामग्री की खेप व हथियार भेजे गए थे तो पुलिस को चौकन्ना किया था। उससे पहले काफी मात्रा में आरडीएक्स की खेप पंजाब में सीमा पार से ड्रोन के जरिए पहुंचाई जा चुकी है। उसके बाद टिफिम बमों को भेजने का सिलसिला शुरू हुआ है।
दिल्ली में 15 सितंबर को गिरफ्तार किए गए छह आतंकियों—जान मोहम्मद, ओसामा, मूलचंद, जीशान, मोहम्मद अबू बकर, मोहम्मद आमिर जावेद से भी पूछताछ में इसकी जानकारी मिली थी कि उन्हें पंजाब से ही विस्फोटक सामग्री की सप्लाई की गई थी। हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार केवल पंजाब के खालिस्तान समर्थक आतंकियों के हौसले बढ़ाने के लिए सप्लाई किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्थानीय आतंकी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सकें।
इन आतंकियों को प्रशिक्षित करने वाले आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान के ठढ्डा स्थित फार्म हाउस में करवाई जा चुकी है। इन्हें आइईड़ी और आरडीएक्स का इस्तेमाल करके बड़े विस्फोटों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पंजाब में पहुंचाए जा चुके आरडीएक्स में काफी मात्रा में आरडीएक्स की रिकवरी भी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से हो चुकी है, लेकिन अब भी कहां-कहां आरडीएक्स छिपा कर रखा गया, यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, अमृतसर व कपूरथला से बीते दिनों पुलिस द्वारा रिकवर किया गया आरडीएक्स उसी खेप का हिस्सा है।
पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ इस बार अपना मिशन फेल नहीं होने देना चाहती है। इसीलिए पहले आरडीएक्स की खेप पहुंचाई गई, फिर टिफिन बम बनाकर उसके साथ आइईडी की खेप ड्रोन के जरिए सप्लाई की गई। टिफिन बम का पहला टेस्ट 20 अगस्त को अजनाला में आयल टैंकर पर किया गया था। बताया जाता है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आइएसआइ द्वारा प्रशिक्षित आतंकी आरडीएक्स की ज्यादा मात्रा के साथ एक टिफिन बम और आइईडी का प्रयोग करके बड़े विस्फोट की तैयारी में है। इसकी भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग चुकी है। इसकी जानकारी भी एनएसजी व एऩआइए तथा पंजाब पुलिस को नेशनल बम डाटा सेंटर के एक्सपर्ट बीते दिनों दे चुके हैं। उसके बाद से पंजाब पुलिस और सतर्क हैं।
आतंकी वारदात की कोशिशें
- 22 नवंबर 2021- पठानकोट सैन्य इलाके में हैंड ग्रेनेड से विस्फोट।
- 19 नवंबर 2021- फिरोजपुर पुलिस ने शेखवा गांव में स्थित वन विभाग की जमीन से टिफिन के अंदर रखा हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। इसके बाद बीएसएफ ने 50 किलोमीटर के इलाके में सर्च अभियान चलाया था।
- 4 नवंबर 2021 -दीवाली के दिन भी फिरोजपुर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गांव झूगे वाले से एक व्यक्ति की निशानदेही पर टिफिन बम बरामद किया था।
- 23 सितंबर 2021- तरनतारन के भिखीविंड टिफिन बम व हथियार।
- 15 सितंबर 2021- दिल्ली में गिरफ्तार छह आतंकियों का पंजाब कनेक्शन निकला। उन्हें हथियारों व विस्फोटकों की सप्लाई यहीं से की गई थी, इसकी जांच जारी है।
- 20 अगस्त 2021- अजनाला में आयल टैंकर के नीचे टिफिन बम से ब्लास्ट की कवायद की थी।
- 9 अगस्त 2021- अमृतसर के दलिके गांव के पास टिफिन बम और चाइनीज हैंड ग्रेनेड पुलिस ने बरामद किए थे। इन टिफिन बमों में आईईडी लगाई गई थी और इस आईडी लगे बम में कुल दो किलो आरडीएक्स का भी इस्तेमाल किया गया था।
- 8 अगस्त 2021- कपूरथला के फगवाड़ा में टिफिन बम व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी की पुलिस ने।
- 15 सितंबर 2018- जालंधर का मकसूदां थाना लगातार चार बम धमाकों से दहल उठा। एक के बाद एक हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई। कम शक्ति के इन धमाकों से एसएचओ रमनदीप सिंह व हेड कांस्टेबल परमिंदर जीत सिंह जख्मी हो गए। डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने देर रात पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच में सामने आया था कि हमले में आतंकियों ने चीनी ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ था।
- 27 जुलाई 2015- गुरदासपुर के दीनानगर में पुलिस थाने पर हुए आतंकी हमले में चीन में बने हैंड ग्रेनेड के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। घटना के बाद तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने खुलासा किया था कि आतंकी सेना की वर्दी में आए थे, जिनके पास उन्नत किस्म के हथियार, चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड और जीपीएस प्रणाली मौजूद थी।
पाकिस्तान से आया ड्रोन 3.5 किलो हेरोइन लाया
अमृतसर स्थित अजनाला में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चला कर 3.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बताया जाता है कि बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग करके वापस लौटा दिया। बाद में इस इलाके की तलाशी के दौरान उक्त नशा बरामद हुआ है।
टिप्पणियाँ