श्रीनगर शहर के डाउन टाउन इलाके में स्थित राजौरी कदल में आतंकियों ने बुधवार रात यातायात पुलिस पर हमला कर दिया। गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के तुरन्त बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात को आतंकियों ने श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में तैनात यातायात पुलिस पर अचानक गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में यातायात पुलिस के जवान मोहम्मद अब्दुल्ला घायल हो गए। उन्हें तुरंत एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
12 ग्रेनेड मिले
उधर, पुलवामा में बुधवार को ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर यासिर परे समेत दो खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया। जैश का कमांडर आईईडी का एक्सपर्ट था। उसके साथ पाकिस्तानी आतंकी अबु फुरकान को भी ढेर कर दिया गया। उनके पास से दो राइफल, 12 ग्रेनेड समेत अन्य विस्फोटक सामग्री मिली है। सुरक्षाबलों को मंगलवार देर रात राजपोरा के कस्बायार गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
टिप्पणियाँ