उधमसिंहनगर जिले के किलाखेड़ा कस्बे में यूपी पुलिस ने रामपुर के हिस्ट्रीशीटर हामिद अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी 34 साल से फरार चल रहा था। आरोपी किलाखेड़ा में नाम बदलकर रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक 1987 से फरार हिस्ट्रीशीटर हामिद अली पर एक दर्जन से ज्यादा गम्भीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। हामिद अली को हाजिर नहीं करने पुलिस को कई बार कोर्ट से फटकार मिल चुकी है। पुलिस काफी दिनों से इसके तलाश में जुटी थी। रामपुर पुलिस इन दिनों एक विशेष दल का गठन किया हुआ है, जो वाछिंत अपराधियों की तलाश के काम पर लगा हुआ है। पुलिस ने किलाखेड़ा से जब हामिद को पकड़ा तो पता चला कि वह यहां 34 साल से अहमद हसन के नाम से रह रहा था और उसने अपने आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिए थे। रामपुर पुलिस के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने उत्तराखंड पुलिस को इस बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी है। परिवार के अन्य सदस्य भी छदम नाम से यहां रहने की सूचना दी है। उत्तराखंड पुलिस भी इस मामले में सूचना दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।
टिप्पणियाँ