पिछले 15 नवंबर को केरल स्थित पलक्कड़ जिले के एलाप्पल्ली के रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ए संजीत की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के गुंडों ने निर्मम हत्या कर दी थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद केरल पुलिस ने PFI से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मृतक के परिजन स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोशित हैं। परिवार वालों ने इस हत्याकांड की जांच में देरी पर नाराजगी जताई और अब मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है।परिजनों ने आरोप लगाया कि बेरहमी से की गई इस हत्या को अंजाम देने में 8 आरोपित शामिल थे, लेकिन अभी तक केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संगीन अपराध को अंजाम देने वाले 6 आरोपित अभी भी फरार हैं। संजीत के भाई सरत कहते हैं, “हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है।” वे आगे बताते हैं कि डेढ़ साल पहले भी संजीत को निशाना बनाया गया था। 2-3 बार संजीत पर हमला भी हुआ। तब उसके हाथ में चोट लग गई थी।
टिप्पणियाँ