अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाल इंटरपोल की हाल में इस्तांबुल में वार्षिक आमसभा संपन्न हुई। इसमें हुए मतदान में भारत को कार्यसमिति में सदस्यता प्राप्त होना एक गौरव की बात माना जा रहा है।
इंटरपोल की दो दिन पहले हुई इस सालाना आमसभा में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि रायसी काफी विवादित अधिकारी माने जाते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा को कार्यकारी समिति के लिए एशिया से प्रतिनिधि चुना गया है। संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय में महानिरीक्षक मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी चार साल के लिए इंटरपोल के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
सालाना आमसभा के अवसर पर कार्यकारी समिति के लिए हुए चुनाव में भारत की उम्मीदवार को वैसे तो कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उसमें जीत भारत की ही हुई। मुकाबले में चीन, कोरिया, सिंगापुर तथा जॉर्डन भी समिति में पद पाने की कोशिशें कर रहे थे। इंटरपोल की वेबसाइट से पता चलता है कि अध्यक्ष पद के लिए अल रायसी के चुनाव में तीन दौर का मतदान हुआ था।
इस अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा को कार्यकारी समिति के लिए एशिया से प्रतिनिधि चुना गया है। संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय में महानिरीक्षक मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी चार साल के लिए इंटरपोल के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
इस निकाय के संविधान में अनुच्छेद 16 के अंतर्गत लिखा है कि इंटरपोल के अध्यक्ष के चुनाव हेतु दो-तिहाई बहुमत जरूरी होगा; अगर इतना बहुमत दूसरे मत पत्र के बाद हासिल नहीं होता, तो साधारण बहुमत ही काफी माना जाएगा। इस्तांबुल में इंटरपोल की यह 89वीं आम सभा थी।
उल्लेखनीय है कि इस बार इंटरपोल के अध्यक्ष पद के चुनाव पर कड़ी नजर रखी गई थी। इस निकाय के इससे पूर्व वाले अध्यक्ष चीन के मेंग होंगवेई अपने कार्यकाल के दौरान ही उस समय लापता हो गए थे जब 2018 में वे चीन जा रहे थे। रास्ते से ही उन्हें अगवा करके कथित हिरासत में ले लिया गया था। उन पर रिश्वत खाने तथा कुछ दूसरे अपराधों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इंटरपोल के अमेरिका के लिए उपाध्यक्ष पद पर ब्राजील के वालडेसी उरक्विजा को चुना गया है। अफ्रीकी देशों में लिए नाइजीरिया के गरबा बाबा उमर इंटरपोल के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।
यहां बता दें कि अध्यक्ष पद पर चुने गए मेजर जनरल रायसी पर यूएई में लोगों को जबरन हिरासत में रख कर यातनाएं देने के आरोप लगाए गए हैं। बताते हैं, विवादित अल रायसी के विरुद्ध फ्रांस तथा तुर्की के अलावा और पांच देशों में प्रताड़ित करने तथा दूसरे आरोपों में आपराधिक शिकायतें दर्ज हैं। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस से कार्य करता है।
टिप्पणियाँ