राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 9 दिसम्बर को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। भारतीय सैन्य अकादमी में 387 कैडेट्स इस बार राष्ट्रपति को सलामी देंगे। आईएमए से मिली जानकारी के अनुसार देश की सेना के लिए 319 कैडेट्स, राष्ट्र के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के समक्ष सलामी देकर सेना में दायित्व संभालेंगे। इनके अलावा विदेशों से यहां ट्रेनिंग के लिए आए 68 कैडेट्स भी पासआउट होंगे।
1932 में स्थापित आईएमए में पहले साल 40 कैडेट्स पासआउट हुए थे और अब हर साल 1650 सेना के अफसर यहां से पासआउट होते हैं। सेमेस्टर के आधार पर उनका प्रशिक्षण पूरा होता है। कोविड के बाद दो साल में पहली बार जेंटलमैन कैडेट्स के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के लिए पूर्वाभ्यास चल रहा है।
टिप्पणियाँ