पश्चिम बंगाल के रानीगंज में सड़क के किनारे बटन बेचने वाले नौशाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की दी धमकी। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पता लगाया जा रहा है कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाला नौशाद का असली रूप कुछ और तो नहीं है!
कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मो. नौशाद ने जान से मारने की धमकी दी थी। जांच से पता चला कि उसने यह धमकी पश्चिम बंगाल के रानीगंज से दी थी। इसके बाद उसे रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसे आसनसोल की एक अदालत में हाजिर किया गया और उसके बाद पुलिस उसे
लखनऊ ले आई है। कहा जा रहा है कि नौशाद ट्विटर का प्रयोग करता है इसलिए उत्तर प्रदेश की पुलिस को लगता है कि नौशाद की आड़ में कोई गहरा षड्यंत्र रच रहा है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ