नेपाल और भारत के बीच कोविड की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी, जिसे अब खोल दिया गया है। नेपाल के महेन्द्रनगर प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के अनुसार वाहनों के आने की अनुमति दे दी है।
नेपाल और भारत के बीच उत्तराखंड में बनबसा बॉर्डर के जरिये छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। शारदा नदी पर बने बैराज पुल के रास्ते ही वाहन आते-जाते हैं। कोरोना की वजह से नेपाल ने अपने यहां भारत से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी थी। भारत-नेपाल मैत्री संघ और स्थानीय व्यापारियों द्वारा नेपाल के महेन्द्रनगर प्रशासन से वाहनों की आवाजाही खोलने का बार-बार अनुरोध किया जा रहा था। नेपाल के वाहन भारत में आ पा रहे थे इस बात को आगे रख कर ही बॉर्डर खोलने की मांग की गई, जिसे नेपाल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है और आज से वाहनों का गेट सिस्टम से आना जाना शुरू हो गया।
वाहनों के आने-जाने से नेपाल को जाने वाली खाद्य आपूर्ति और पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। नेपाल ने अपने यहां आने वालों के लिए कोविड गाइड लाइन्स को पूरा करने की शर्त रखी है। यानि कोविड टेस्ट रिपोर्ट लेकर ही यात्री नेपाल जा सकेंगे।
टिप्पणियाँ