उत्तराखंड में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं कराना चाहती है। इस बारे में पार्टी हाई कमान को अवगत करवा दिया गया है। बीजेपी ने देहरादून और हल्द्वानी में चुनाव को लेकर मंथन किया है। बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंध को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। संगठन स्तर पर हर विधानसभा सीट पर एक पूर्णकालिक विस्तारक को जिम्मेदारी दी गई है, जो कि सीधे पार्टी संगठन मंत्री को रिपोर्ट करेगा।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले जनमानस में सकारात्मक माहौल बन सके। इस योजना के तहत बीजेपी चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी की दो जनसभाएं कराना चाहती है। एक सभा देहरादून और एक हल्द्वानी में करवाने के लिए पार्टी हाई कमान से आग्रह किया गया है। उत्तराखंड बीजेपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी दो जनसभाएं दिसंबर माह में करवाने का आग्रह किया है। बीजेपी नेताओं का मानना है कि इन दोनों नेताओं के आने से कार्यकर्ताओं में जोश तो आएगा ही, साथ ही वोटर्स में भी इम्पेक्ट पड़ेगा।
बीजेपी अगला चुनाव आक्रमक अंदाज में लड़ने जा रही है और यह भी साबित करना चाहती है कि पार्टी हाई कमान उत्तराखंड के चुनाव को लेकर गंभीर है। दूसरी तरफ कांग्रेस हाई कमान ने अभी तक उत्तराखंड की तरफ रुख नहीं किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी दो-दो सीटों पर हारने वाले हरीश रावत के हाथों उत्तराखंड की राजनीति की कमान सौंप कर कांग्रेस ने अपने भीतर गुटबाजी बढ़ा दी, जिसकी वजह से वो बैकफ़ुट पर चली गई है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए विधायक भी कृषि कानून के वापस होने से दुविधा में दिख रहे हैं। हाल ही में एक सर्वे में ये जानकारी दी गई है कि बीजेपी की सरकार वापसी कर रही है। जिसके बाद से कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी है। बहरहाल बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति के साथ दिसंबर में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेगी।
टिप्पणियाँ