पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिला के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत पूर्व पोलता दासपाड़ा इलाके में देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है। इसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस के अनुसार स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के सारापूल में ‘रास उत्सव’ के लिए मूर्तियां तैयार की जा रही थीं. इसी दौरान अराजक तत्वों ने मूर्तियों को खंडित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और क्षतिग्रस्त मूर्तियों को तत्काल वहां से हटा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बशीरहाट जिला के पुलिस अधीक्षक जोबी थॉमस ने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने हिंदू देवी-देवताओं की कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त की हैं। हमारे अधिकारी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।’ वहीं, एसपी थॉमस ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई समस्या नहीं है। गौरतलब है कि स्वरूपनगर का इलाका बांग्लादेश के साथ भारत की लगती सीमा के पास स्थित है।
टिप्पणियाँ