प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। तब मैंने नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से उतरूंगा। यह एक्सप्रेस-वे नए यूपी का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की संकल्प शक्ति का प्रकटीकरण है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की बढ़ती अर्थव्यवस्था का प्रमाण है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है। जिसको भी यूपी के लोगों का सामर्थ्य देखना हो वो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आकर देख सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है। यह यूपी का कमाल है। आज मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की तरफ ले जाएगा। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से राजनीति हुआ करती थी, जिस तरह से यहां पर सरकारें चलीं, उसकी वजह से यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है। उद्घाटन के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एयर शो का भी आयोजन किया गया। लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर अपनी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया।
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के संबंध में प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए यह एक विशेष दिन है।’ उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे की आधारशिला रखी थी। कोरोना की दो लहर के बावजूद 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे रिकार्ड समय में बनकर तैयार हुआ। सुल्तानपुर जनपद में एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी बनाई गई है। वायु सेना आपातकाल लैंडिंग के लिए एक्सप्रेस-वे पर निर्मित हवाई पट्टी का इस्तेमाल कर सकेगी। यह हवाई पट्टी 3.2 किलोमीटर लम्बी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 22,500 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर सहित 9 जनपद को जोड़ रहा है। भविष्य में पूर्वांचल के कुछ और जनपद इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे।
टिप्पणियाँ