प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 57 लाख, 43 हजार से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए गए, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 112 करोड़, एक लाख पार कर लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 124 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 18 करोड़, 74 लाख टीके की खुराक मौजूद हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा पहले से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 11,271 नए मरीज मिले हैं और इस दौरान 285 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 11, 371 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 35 हजार 918 है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। बता दें कि अब तक 3 करोड़ 44 लाख लोग कोरोना की जद में आ चुके हैं। इसमें से 3 करोड़ 38 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 4 लाख 63 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.26% है। हालांकि कोविड अभी पूरी तरह से टला नहीं है। सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
टिप्पणियाँ