बरेली में मीरगंज इलाके के सबसे बड़े स्मैक तस्कर शाहिद खान प्रधान के खानदान के अन्य सदस्यों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शाहिद खान को पुलिस ने 20 किलो स्मैक के साथ दिल्ली जाते वक्त एक माह पूर्व पकड़ा था। इसके बाद जानकारी मिली कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। गैंगस्टर की करवाई के दौरान पूरे परिवार के नाम अभियोग दर्ज किया गया था। दो दिन पहले प्रशासन ने शाहिद के अवैध रूप से बने मकान को बुलडोजर से गिरा दिया था। कारवाई के होते ही कई दिनों से फरार चल रहे शाहिद खान के भाई सलीम खान, सलीम की पत्नी किश्वरी, बेटे वसीम और फहीम ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक बरेली पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे के बाद स्मैक तस्करों के खिलाफ धरपकड़ और तेज कर दी है।
टिप्पणियाँ