मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मैं क़ानून विशेषज्ञों से राय लेकर एमपी में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब को बैन कराऊंगा। उन्होंने ट्वीट भी किया कि कांग्रेस देश को खंडित करने की बात करती है और सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में उसी विचार को आगे बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में हिन्दुत्व के बारे में लिखा है कि हिंदुत्व साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों की तरह है। वह आगे लिखते हैं कि हिंदू धर्म बहुत ही उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए महात्मा गांधी ने जो प्रेरणा दी है, उससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। कोई इसमें नया लेबल लगा देगा तो उसे मैं क्यों मानूंगा? कोई हिंदू धर्म का अपमान करेगा तो भी मैं बोलूंगा।
गुलाम नबी आजाद ने भी जताई आपत्ति
इस किताब के विमाचोन के बाद से लगातार इसका विरोध हो रहा है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी आपत्ति जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने हिन्दुत्व को लेकर जो बातें अपने किताब में लिखी हैं, उससे वह सहमत नहीं हैं। गुलाम नबी ने गुरुवार को सलमान खुर्शीद की किताब पर एक बयान में कहा कि हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करना गलत और अतिश्योक्ति है।
आजाद ने कहा कि हिंदुत्व की तुलना किसी आतंकी संगठन से करना ठीक नहीं है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।
टिप्पणियाँ