सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को बड़ी सौगात दी है। पैरा-ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की आधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यहीं खुलेगी, जिसका नाम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी रखा जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मैं ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जनता को गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने 17 पैरा-ओलम्पियन्स को करीब 35 करोड़ रुपए का चेक और इन खिलाड़ियों के ट्रेनर्स और कोच को भी 10-10 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि मेरठ खेल सामग्री का देश में सबसे बड़ा उत्पादन केंद्र है। हम यहां का निर्यात बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए सरकार बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगों ने पैरा-ओलम्पिक मेडल्स जीत कर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। हम इनके हौंसले को दाद देते हैं। देश मे यूपी सरकार की चर्चा योगी जी के कठोर अनुशासन की वजह से हो रही है। यहां का आर्थिक मॉडल बेहतर हो रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक भी मौजूद रहे। इससे पहले मेरठ नगर में पैरा ओलम्पियन्स का जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया गया। शहर में उनका सम्मान पूर्वक जुलूस निकालकर कार्यक्रम स्थल मोदी पुरम में लाया गया।
टिप्पणियाँ