रॉकेट कंपनी ब्लू ऑरिजिन को अमेरिकी अदालत से हार का सामना करना पड़ा है। कंपनी का आरोप था कि नासा ने स्पेसएक्स कंपनी के साथ चंद्रमा से जुड़े एक मिशन के लिए गैरकानूनी ढंग से करार किया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए फेडरल कोर्ट ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। साथ ही न्यायाधीश रिचर्ड ए. हर्टलिंग ने यह भी कहा कि स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से ही नासा के यात्री चंद्रमा को रवाना होंगे और वहां से लौटेंगे।
कोर्ट के फैसले के बाद ब्लू ऑरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हम ये फैसला नहीं चाहते थे, लेकिन हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। नासा और स्पेसएक्स के बीच हुआ करार सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं। इधर कोर्ट के फैसले के बाद स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी साइंस फिक्शन ऐक्शन फिल्म जज ड्रेड के मीम को ट्वीट कर मजा लिया है। इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि यू हैव बीन जज्ड। वहीं, नासा के प्रवक्ता का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि अगले चंद्र मिशन की तैयारी को फिर से शुरू कर दी जाए।
बता दें कि ब्लू ऑरिजिन का नासा पर आरोप था कि उसने स्पेसएक्स को 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड गलत तरीके से आवंटित किया है। इसको लेकर ब्लू ऑरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने नासा के खिलाफ 21 हजार करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया था। मामला कोर्ट में पहुंचने पर कुछ समय के लिए नासा ने स्पेसएक्स के साथ अपना काम रोक दिया था, जो अब फिर से शुरू हो जाएगा।
टिप्पणियाँ