आयुर्वेदिक दवाओं और अन्य वस्तुओं का निर्माण करने वाली कंपनियों में प्रमुख नाम है ‘मुलतानी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड’। यह कंपनी 1938 से आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ यूनानी दवाइयां भी बनाती है। आज इस कंपनी के 500 से अधिक उत्पाद भारत सहित विश्व के अनेक देशों के बाजारों में बिक रहे हैं। कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप मुलतानी कोरोना काल के दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘‘जब पूरी दुनिया बंद हो गई तो थोड़ी देर के लिए लगा कि अब क्या होगा, लेकिन मन में यह भी आया कि विपरीत समय का सामना करने से ही अच्छा समय आ सकता है। इसके वे बाद अपनी टोली के साथ रास्ता ढूंढने में लग गए। परिणाम यह हुआ कि कंपनी ने कुछ ही दिनों में आयुष क्वॉथ, कूका हैण्ड सैनिटाइजर, गिलोय टैबलेट एवं कूका इम्यून बूस्टर टैबलेट आदि का उत्पादन बड़ी मात्रा में करना शुरू किया। इससे काम कभी बाधित नहीं हुआ और हमने आपदा को अवसर में बदल दिया।’’ उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने नए उत्पादों को विकसित करने के लिए शोध एवं विकास केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र को भारत सरकार ने भी मान्यता दी है।
इस केंद्र ने दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसिस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (दिल्ली सरकार) एवं हमदर्द कॉलेज आॅफ फॉर्मेसी के साथ मिलकर अनुसंधान करना प्रारंभ किया। कंपनी को इसका जबरदस्त लाभ मिला। इसके साथ ही कंपनी ने अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों की मदद ली। कंपनी ने हाल ही में कूका आॅर्गेनिक एग्रो एलएलपी की भी स्थापना की है।
इसका उद्देश्य है लोगों को जैविक गुणवत्ता वाली जड़ी-बूटियां प्रदान करना और किसानों की आय को दुगुनी करना। कंपनी आयुर्वेद को विश्व स्तर पर फैलाने के लिए विभिन्न दूतावासों एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के बीच भी जा रही है।
टिप्पणियाँ