छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया। इन पर 5-5 लाख का इनाम था। नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ रविवार शाम को अदवाल और कुंजेरास के जंगल में हुई थी।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के अनुसार, तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। यह मुठभेड़ कातेकल्याण थानांतर्गत अदवाल और कुंडेरात गांव के बीच जंगल में तलाशी अभियान के दौरान हुई। मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के रूप में की गई है। तीनों कातेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट की सदस्य थीं। तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को 12 बोर की एक बंदूक, दो देसी रिवॉल्वर सहित अन्य हथियारों के साथ दो आईईडी, माओवादी साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई है। कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर भी मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। इस बीच, दंतेवाड़ा में 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें एक सना मरकम 2017 में सुकमा जिले में किए गए एक हमले में शामिल था। इसमें सुरक्षाबल के 25 जवान शहीद हो गए थे। मरकम पर एक लाख रुपये का इनाम था।
टिप्पणियाँ