कोरोना को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारें वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस कर रही हैं। केंद्र सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग जाए, ताकि संभावित कोविड की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके।
देशभर में अबतक ने 106 करोड़, 31 लाख टीका लगाया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 112 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 13 करोड़ टीके की खुराक मौजूद हैं।
0.46 प्रतिशत संक्रमण दर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 12 लाख 77 हजार 542 कोविड टीके लगाए गए हैं। वहीं, इस दौरान देशभर में 12514 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। देशभर में अब तक कुल तीन करोड़ 36 लाख 68 हजार 560 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अभी एक लाख 58 हजार 817 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है।
टिप्पणियाँ