उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्टफोन युवाओं को वितरित करेगा। इसके लिए नोडल एजेंसी यूपीडेस्को ने टेंडर आमंत्रित किया है, जिसकी आखिरी तिथि 17 नवंबर है। एक नवंबर को प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। नवंबर के अंत तक युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जाएगा।
जेम पोर्टल पर युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए जारी किए गए टेंडर में चयनित कंपनियों को कम से कम 10 फीसदी टैबलेट और स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी। न्यूनतम कीमत देने वाली कंपनियों के सापेक्ष तकनीकी रूप से क्वालीफाइड फर्मों को भी उसी कीमत पर उनकी उत्पादन क्षमता के आधार पर पर्चेज आर्डर दिया जाएगा। युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए विभागों की ओर से लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।
प्रदेश सरकार एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देगी। इसके लिए वर्तमान वित्त वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बता दें कि राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत आशा बहुओं को सवा लाख और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1 लाख 23 हजार स्मार्टफोन दिए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 80 हजार स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए आदेश जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ