सहारनपुर में पटाखों पर देवी-देवताओं की तस्वीर, फैक्ट्री मालिक ने मांगी माफी

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क
पटाखा फैक्ट्री मालिक ने विहिप और बजरंग दल के नेताओं से माफी मांगी और बाजार से इस तरह की सभी आतिशबाजी वापस मंगवाकर उनके रैपर बदलने का आश्वासन दिया।

सहारानपुर में पटाखों पर देवी-देवताओं के चित्र होने पर हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। पुलिस ने हालात को बिगड़ता देख बाजार से ऐसी आपत्तिजनक सारी आतिशबाजी हटवा ली और पटाखा बनाने वाले कारोबारी को बुलाकर माफी मंगवाई।

जानकारी के अनुसार विहिप और बजरंग दल को बाजार में बिक रही देवी देवताओं की तस्वीर वाली आतिशबाजी की शिकायत मिली। इन संगठनों को जब ये मालूम हुआ कि ये आतिशबाजी सहारनपुर में ही बन रही है तो कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के बाहर जाकर हंगामा किया। पुलिस के आने पर क्षेत्राधिकारी प्रीति यादव की मौजूदगी में पटाखा फैक्ट्री मालिक ने विहिप और बजरंग दल के नेताओं से माफी मांगी और बाजार से इस तरह की सभी आतिशबाजी वापस मंगवाकर उनके रैपर बदलने का आश्वासन दिया। फैक्ट्री स्वामी ने अपने परिसर में पड़े ऐसे स्टॉक से भी रैपर उतरवा लिए। बाजार से आपत्तिजनक आतिशबाजी वापस लाने के बाद ये मामला शांत हुआ।

Share
Leave a Comment

Recent News