प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए 5 नवंबर को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जब केदारनाथ में जलाभिषेक करेंगे उसी समय उत्तराखंड के हर गांव और हर शहर में स्थापित शिवालयों में पार्टी के कार्यकर्ता संत-महात्माओं के साथ जलाभिषेक करेंगे। उत्तराखंड देवभूमि है, प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ में गहरी आस्था है। उन्होंने युवा अवस्था में यहां कई माह तक समय बिताया। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह हर साल केदारनाथ आए हैं।
आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा और समाधि का भी लोकार्पण
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ के प्रति आस्था को दृष्टिगत रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है। संत समाज को इस दिन सभी शिवालयों में आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री केदारनाथ में पूजा तो करेंगे ही साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा और समाधि का भी लोकार्पण करेंगे। यह सनातन धर्म के लिए आस्था और समर्पण का ऐतिहासिक क्षण है। पीएम मोदी केदारनाथ में चार सौ करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने केदारनाथ सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की चिंता करते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हजारों करोड़ रुपए के काम करवाए।
टिप्पणियाँ