उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह आपदा प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया। इसके बाद राज्य सरकार के साथ बैठक कर आपदा से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट केंद्र को भेजने का निर्देश दिया। वह बीती रात देहरादून पहुंचे थे और राज भवन पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के साथ आपदा के हालात पर चर्चा की। सुबह रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। वापस देहरादून पहुंचते ही उन्होंने राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में विचार-विमर्श किया। अमित शाह ने सरकार को निर्देशित किया कि आपदा में नुकसान का ब्यौरा केंद्र को भेजा जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि केंद्र हरसंभव मदद करेगा।
उत्तरकाशी सीमांत क्षेत्र में लापता सेना के तीन पोटर्स के शव बर्फ में दबे मिले हैं। सेना के अलग-अलग दल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। पिथौरागढ़ से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए 3 घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। सेना के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए खाने के पैकेट, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। हर्षिल ट्रैक पर गए 11 लापता पर्यटकों में से 5 के शव मिल गए हैं। एक घायल को उत्तरकाशी इलाज के लिए लाया गया है, जबकि 5 अन्य की तलाश की जा रही है। अभी भी राज्य में कुल 13 लोग लापता हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी और हरियाणा सरकार ने मदद की घोषणा की
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सेना के जवानों के अलावा, 17 एनडीआरएफ, 18 एसडीआरएफ, 15 कम्पनी पीएसी और 5000 पुलिसकर्मी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अभी तक 16 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। हालात नाजुक हैं, लेकिन सुधर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें खुल रही हैं, सरकार की कोशिश है कि हालात पहले सामान्य हों, फिर पुनर्निर्माण के काम शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तराखंड को दस करोड़ और हरियाणा सरकार ने 5 करोड़ की मदद देने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ