पाकिस्तान में कम से कम सात प्राचीन मंदिर ऐसे हैं जो पिछले 75 साल से बंद पड़े हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने इनकी मरम्मत करके जीर्णोद्धार करने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन वहां जिस सड़क निर्माण विभाग के अंतर्गत यह काम आता है उसमें भ्रष्टाचार इतना चरम पर पहुंचा हुआ है कि उसकी सारी योजनाएं धरी रह गई हैं। इसी वजह से मंदिरों की मरम्मत के काम पर भी पूरी तरह लगाम लग गई है। कोई नहीं जानता कि यह काम शुरू होगा भी या फिर यह मजहबी सत्ता का कोरा वादा साबित होगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में गत अगस्त माह में रहीम यार खान सूबे में मजहबी उन्मादियों द्वारा मशहूर सिद्धिविनायक गणेश मंदिर को तोड़े जाने के बाद पूरी दुनिया में इस्लामी कट्टरवादी पाकिस्तान की फजीहत हुई थी। उसके बाद, वहां के सुप्रीम कोर्ट की सख्ती देखकर इमरान सरकार ने न सिर्फ उस मंदिर की मरम्मत कराई थी, बल्कि और फजीहत से बचने के लिए, जोश में आकर उन सात प्राचीन मंदिरों के भी पुनरोद्धार का वादा किया था जो पिछले 75 साल से बंद हैं और जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। लेकिन अब उस काम पर ब्रेक लग गया दिखता है।
आइएएनएस की खबर के अनुसार, पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़े जाने पर पूरी दुनिया की नाराजगी देखते हुए अपना दामन बेदाग दिखाने की खातिर पाकिस्तान ने फौरन ही सिद्धिविनायक के साथ ही, अन्य सात प्राचीन मंदिरों की मरम्मत करने का निर्णय किया था। लेकिन अब वही पाकिस्तान सरकार मंदिरों को ठीक करने का काम शुरू करने को लेकर टालमटोल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रावलपिंडी का एक पूर्व आयुक्त सड़क निर्माण से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम इसी सड़क निर्माण विभाग के तहत आया था। ये प्राचीन मंदिर सुजान सिंह हवेली, शाह चान चिराग, चातियान हाथियान, बाग सरदारन, लुंडा बाजार, पुल शाह नजर दीवान तथा डांगी खोज इलाकों में हैं और बरसों से बंद पड़े हैं।
सूबाई सरकार ने इस काम के लिए एक बजट भी जारी किया था जिसके तहत पांच करोड़ रुपये मरम्मत पर खर्च करने थे। लेकिन मंदिरों में मरम्मत के लिए खरीदी गई सामग्री और पत्थर ही चुरा लिए गए। लिहाजा अब चोरी के आरोप में विभाग के आला अधिकारी की धरपकड़ और आगे जांच में लगने वाले लंबे वक्त को देखते हुए, लगता नहीं कि मंदिरों की सूरत दुरुस्त करने का काम अब निकट भविष्य में शुरू हो पाएगा। इस बीच आल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने प्रशासन से अपील की है कि मंदिरों के पुनरुद्धार का काम जल्दी शुरू किया जाए।
यहां बता दें कि ये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद तथा पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ही थे जिन्होंने गत अगस्त महीने में रहीम यार खान के गणेश मंदिर के मरम्मत के काम का श्रीगणेश कराया था। वंकवानी ने वहां पूजा-हवन में भाग भी लिया था।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ