पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भाजपा नेता की हत्या की गयी है. खबरों के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर के इटाहार में भाजपा के युवा नेता मिथुन घोष की रविवार रात उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर ने मिथुन के पेट में कई गोलियां मारीं। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाजपा ने इस घटना के लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है। अब तक इस हमले में सुकुमार घोष और संतोष महतो के नाम सामने आएं हैं। मृतक के भाई अजीत घोष ने पुलिस से दावा किया है कि मिथुन घोष ने उसे इन दोनों के नाम अस्पताल ले जाते समय बताए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
बहरहाल, बीजेपी के युवा नेता की हत्या से सियासी घमासान शुरू हो गया है। नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी नेमिथुन घोष की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया।
टिप्पणियाँ