देश में कोरोना महामारी के विरुद्ध टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ को पार करने वाला है। अभी तक 97.14 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। कोविन ऐप पर 100 करोड़ टीकाकरण होने को लेकर उल्टी गिनती दिखने लगेगी। इस खास अवसर पर केंद्र सरकार बड़े कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर बंदरगाहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की जाएगी।
सरकार का 100 करोड़ लोगों को खुराक मिलने पर लाल किला और नॉर्थ-साउथ ब्लॉक पर झंडा फहराने की योजना है। इसके लिए सबसे बड़ा तिरंगा तैयार किया गया है। साथ ही, कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी 16 अक्तूबर को ‘वैक्सीन गीत’ भी जारी करेंगे। इस गीत के जरिए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन करने के साथ स्पाइस जेट के विमानों पर स्वास्थ्यकर्मियों की तस्वीरों के साथ पोस्टर लगाए जाएंगे और समुद्र तट पर जहाज गर्जना भी करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 30,26,483 खुराकों के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे तक 97,14,38,553 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ