देहरादून पुलिस इन दिनों सुबह चार बजे ही ऐसी बस्तियों को घेर लेती है, जहां बिना पहचान पत्र या सत्यापन के लोग रहते आ रहे हैं। पुलिस और पीएसी के सयुंक्त अभियान में दो दिनों में तीन दर्जन से ज्यादा सदिंग्ध मिले हैं। उत्तराखंड पुलिस के पास ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि बाहरी लोग यहां बिना पहचान पत्र के रह रहे हैं।
पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर तड़के ही बिंदाल बस्ती और औद्योगिक क्षेत्रों के इलाकों को चारों तरफ से घेरकर हर घर के सदस्यों का सत्यापन पत्रक और आधार कार्ड चेक किया जा रहा है। दो दिन चले इस सर्च अभियान में तीन दर्जन से ज्यादा लोग पहचान के सत्यापन मानक पूरे नहीं कर पाए। पुलिस ने इनको शरण देने वाले 27 लोगों पर करीब तीन लाख रुपए जुर्माना लगाया है और इन्हें यहां से चले जाने को कहा गया है।
देहरादून एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने बताया कि सर्च अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिंदाल बस्ती कैंट एरिया के नजदीक है, जहां से ड्रग्स बिकने और अपराधियों के छिपने की सूचनाएं आ रही थीं। इसलिए ये सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ