एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 27वें वायुसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने मौजूदा वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह ली है।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 27वें वायुसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने मौजूदा वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह ली है। बता दें कि वीआर चौधरी 1982 में वायुसेना में शामिल हुए थे और फाइटर-स्ट्रीम से संबंध रखते हैं।
वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं। अभी वह सह-वायुसेना प्रमुख के तौर पर तैनात थे। पिछले साल पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन के साथ जब विवाद हुआ था, तब वे वायुसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ थे। उनकी निगरानी में ही वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख में अपने ऑपरेशन्स किए थे।
गुरुवार को वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सभी वायु-योद्धाओं के नाम संदेश में कहा कि हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की सुरक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा एयर-एसैट्स के साथ नए शामिल किए गए एयर प्लेटफॉर्म, हथियारों और उपकरणों के एकीकरण के माध्यम से ऑपरेशन क्षमता में वृद्धि और संचालन की अवधारणाओं में समान होना एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहेगा।
टिप्पणियाँ