जम्मू—कश्मीर स्थित शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
जम्मू—कश्मीर स्थित शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। दरअसल हाल ही में ओवर ग्राउंड वर्कर से आतंकी बना अनायत अशरफ डार ने अपने ही इलाके के जीवर हमीद भट को गोली मार दी थी। जिसके बाद हमीद को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बीते बुधवार रात चित्रीगाम इलाके में आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को घेरने के बाद आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन आतंकी अनायत अशरफ डार ने सरेंडर करने से मना कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तड़के आतंकी को मार गिराया।
खबरों के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार के रूप में हुई है। इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मारने के बाद काफी देर तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा, लेकिन जब यह सुनिश्चित हो गया कि वहां और कोई आतंकी मौजूद नहीं है, तो जवानों ने आपरेशन को खत्म कर दिया। वहीं आतंकी के शव को कब्जे में लेने के साथ सुरक्षाबलों ने उसके पास से पिस्टल और कुछ ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।
टिप्पणियाँ