Web Desk
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चार आतंकी सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चार आतंकी सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले एक सप्ताह में दो ग्रेनेड हमले हुए हैं और हाल ही में एक पुलिस अधिकारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
श्रीनगर में इस समय चार आतंकी सक्रिय हैं। सुरक्षाबलों की टीम उन आतंकियों को जल्द पकड़ेगी या वे मारे जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि श्रीनगर में करीब 15 ओवर ग्राउंड आतंकी वर्कर सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षा एजेंसी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
टिप्पणियाँ