पश्चिम उत्तर प्रदेश डेस्क
रामपुर पहुंचे उत्तराखंड यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी अपने भाषण में शब्दों की मर्यादाएं भूल गए। कुरेशी ने यूपी में शैतान का राज कहकर आजम खां के समर्थकों की वाहवाही तो लूट ली, लेकिन साथ ही उन्हें अब राज द्रोह का मुक़दमा भी झेलना पड़ेगा।
आजम खां की पत्नी से मिलकर उन्हें अपना समर्थन देने आए अजीज कुरेशी ने उनके घर के बाहर जमा भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में योगी की सरकार नहीं शैतान की सरकार है। उन्होंने आजम खां परिवार को अपना समर्थन जताते हुए कहा कि मुझे अफसोस है कि रामपुर की जनता सड़कों पर क्यों नही आई ? अपने भाषण में कुरेशी ने कई बार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया।
जिस के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइन थाने में कुरेशी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस उनके खिकाफ 124 ए (राज द्रोह की धारा) 153ए 153 बी 502 आदि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार इस मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है।
टिप्पणियाँ